Search
Close this search box.

गाजीपुर में बेमौसम बारिश से फसलों की तबाही, कांग्रेस ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। जिले में लगातार हो रही बेमौसम बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। खेतों में खड़ी धान, आलू, तिलहन और हरी सब्ज़ियों की फसलें पूरी तरह चौपट हो चुकी हैं। किसानों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। किसान परिवारों में मायूसी का माहौल है, लेकिन सरकार की चुप्पी ने किसानों के जख्म और गहरे कर दिए हैं।

कांग्रेस ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

इसी गंभीर स्थिति को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी, गाजीपुर ने आज जिलाध्यक्ष सुनील राम और शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा के संयुक्त नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी गाजीपुर के माध्यम से भेजा।
ज्ञापन एसडीएम गाजीपुर ने प्राप्त किया।

कांग्रेस नेताओं का बयान

कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा “बेमौसम बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है। भाजपा सरकार किसानों के हितों की बात तो मंचों से करती है, लेकिन ज़मीन पर राहत देने की नीयत नहीं दिखती। मुख्यमंत्री को तुरंत राहत पैकेज की घोषणा करनी चाहिए ताकि किसान अगली फसल की तैयारी कर सकें।”

शहर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने कहा “सरकार केवल विज्ञापनों में किसानों की चिंता करती है, जबकि असल किसान अपने खेत में बर्बादी देख रो रहा है। कृषि विभाग की टीमें तत्काल सर्वे करें और नुकसान का आकलन कर मुआवज़ा प्रदान करें।”

एआईसीसी सदस्य रविकांत राय और वरिष्ठ कांग्रेस नेता जनार्दन राय ने संयुक्त रूप से कहा “जब-जब किसान संकट में आया है, भाजपा सरकार ने केवल कागज़ी घोषणाओं से बहलाने की कोशिश की है। सरकार को किसानों के बैंक ऋण की वसूली रोकनी चाहिए और उन्हें बीज, खाद व अन्य सहायता तुरंत उपलब्ध करानी चाहिए।”

कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने शीघ्र राहत नहीं दी, तो कांग्रेस पार्टी किसानों की आवाज़ को सड़क से लेकर सदन तक उठाएगी।

उपस्थित नेता

इस अवसर पर प्रमुख रूप से अजय कुमार श्रीवास्तव, चंद्रिका सिंह, कुसुम तिवारी, देवनारायण सिंह, सतीराम सिंह, धर्मेंद्र कुमार, बृजेश कुमार, लाल मोहम्मद, आलोक यादव, सतीश उपाध्याय, ओमप्रकाश यादव, सुमन चौबे, उमाशंकर सिंह, उदित नारायण राय, दिवाकर तिवारी, सुमेर कुशवाहा, महेंद्र कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

ब्यूरोचीफ : संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें