Search
Close this search box.

सोनभद्र: ग्राम प्रधान के दुमरडीहा के घर से चोरों ने 60 हजार नकद और आभूषण लेकर हुए फरार, जांच में जुटी पुलिस

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

सोनभद्र: दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के डुमरडीहा गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने ग्राम प्रधान फूलपति देवी पत्नी सुभाष चंद्र के घर से लगभग 60 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। वहीं मामले को लेकर पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

प्रधान पति सुभाष चंद्र ने तहरीर देकर अवगत कराया है कि घटना गुरुवार-शुक्रवार की मध्यरात्रि लगभग 1 बजे से 1:30 बजे के बीच की है, जब परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे। उसी दरमियान चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखे 2 बक्शो का ताला तोड़कर प्रार्थी के पत्नी का गहना और उसमे रखे 55000 रुपये नगद इसके साथ ही उनके बहु के कमरे में रखे अलमारी का लाकर तोड़कर उसमे रखे 5 हजार रुपये नगद अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया।

जब परिवार के लोग सुबह उठे तो घटना की जानकारी हुई। चोरी की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल और प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रधान के घर में हुई हुई चोरी की घटना से गांव में सनसनी फैल गई है।

Leave a Comment

और पढ़ें