Search
Close this search box.

सोनभद्र: विंढमगंज में छात्रा रीता कुमारी बनी एक दिन की थानाध्यक्ष

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

सोनभद्र। मिशन शक्ति अभियान के तहत सोमवार का दिन विंढमगंज थाने के लिए खास रहा। कक्षा 12 की छात्रा रीता कुमारी, पुत्री गुलाब चंद्र, ने एक दिन के लिए थाने की कमान संभाली और थानाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठकर न केवल फरियादियों की समस्याएं सुनीं, बल्कि समाधान का आश्वासन देकर सबको चौंका दिया।

थाने की जिम्मेदारी संभालते ही रीता ने मातहत पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि महिला संबंधी मामलों में त्वरित कार्रवाई हो और पीड़ितों को न्याय दिलाने में कोई देरी न की जाए। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर अभिलेखों को सुव्यवस्थित रखने और पीड़ितों के प्रति संवेदनशील व्यवहार अपनाने पर विशेष जोर दिया।

अपने अनुभव साझा करते हुए रीता ने कहा, “थाने की जिम्मेदारी संभालना आसान नहीं है। यह कार्य कठिन होने के साथ-साथ समाज के प्रति बड़ी जवाबदेही भी है।”

थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि यह आयोजन मिशन शक्ति की भावना को साकार करता है। इससे छात्राओं में नेतृत्व, आत्मविश्वास और निर्णय क्षमता का विकास होता है। उन्होंने बालिकाओं से अपील की कि किसी भी समस्या या असुरक्षा की स्थिति में सबसे पहले माता-पिता, अध्यापिका या बड़ी बहन से साझा करें और आवश्यकता पड़ने पर तुरंत पुलिस हेल्पलाइन नंबर का सहारा लें।

इस मौके पर उपनिरीक्षक शाहिद खान, मु. अहमद सिद्दकी, महिला कांस्टेबल आराधना यादव, छात्राएं रिंकी कुमारी, नूरी समेत कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें