गाजीपुर: पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने सोमवार को पुलिस लाइन स्थित आरटीसी (रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर) परिसर का औचक निरीक्षण किया। प्रशिक्षण हेतु आने वाले रिक्रूट आरक्षियों की सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए एसपी ने बैरक, मेस, वॉशरूम, विद्यालय एवं पुलिस हॉस्पिटल का गहन निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान डॉ. राजा ने साफ-सफाई, भोजन की गुणवत्ता, पेयजल व्यवस्था तथा स्वास्थ्य सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रशिक्षणरत आरक्षियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए।

एसपी ने कहा कि अनुशासित और समर्थ पुलिस बल के निर्माण की नींव ही प्रशिक्षण है, अतः इसकी गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वहीं निरीक्षण के समय अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।