
Varanasi: डाला छठ पर्व और देव दीपावली की तैयारी में नगर निगम की ओर से घाटों और तालाबों की सफाई अधूरी होने पर समाजवादी पार्टी (सपा) के नेताओं ने रोष जताया। सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा “विश्वकर्मा” के नेतृत्व में पार्टी के सदस्यों ने नगर निगम कार्यालय पहुंचकर अपर नगर आयुक्त दुष्यंत मौर्या को ज्ञापन सौंपा।
विष्णु शर्मा ने अपर नगर आयुक्त से कहा कि घाटों की सफाई के लिए केवल बैठकें हो रही हैं और वास्तविक सफाई का कार्य अब भी अधूरा है। उन्होंने शिकायत किया कि काशी के प्रमुख घाटों पर मिट्टी जमी हुई है, जिससे व्रती महिलाओं को पूजा करने में दिक्कत होगी। सपा नेताओं ने घाटों पर अस्थायी शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, और चेंजिंग रूम की संख्या बढ़ाने की मांग भी उठाई।

सपा नेताओं ने कहा कि महापौर और अधिकारियों के बीच हुई बैठक में निर्देश दिए गए थे, लेकिन उनकी अनुपालना केवल कागजों तक सीमित रही। विष्णु शर्मा ने आरोप लगाया कि घाटों और कुंडों की सफाई मानक के अनुसार नहीं की गई है और जल्द ही सफाई कार्य पूरा करने की मांग रखी।
अपर नगर आयुक्त दुष्यंत मौर्या ने आश्वासन दिया कि अधिकारी और कर्मचारी युद्ध स्तर पर सफाई कार्य में लगे हैं और दो दिन के भीतर सभी प्रमुख घाटों और तालाबों की सफाई पूरी कर ली जाएगी।
ज्ञापन सौंपने वालों में सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा “विश्वकर्मा”, महिला सभा की महानगर अध्यक्ष बीना सिंह, युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता, लोहिया वाहिनी के महानगर अध्यक्ष संदीप मिश्रा, पूर्व पार्षद प्रशांत सिंह “पिंकू”, और अन्य नेता शामिल थे।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।