
Triple murder in bijnor: लखनऊ में ट्रिपल मर्डर की वारदात से सनसनी मची है। ट्रिपल मर्डर की ये वरदार थाना बिजनौर के सरवन नगर इलाके की है। जहां राम लखन नाम के सख्स ने अपनी 30 वर्षीय पत्नी ज्योति की बच्चो के सामने पहले गमछे से गला दबाकर हत्या की बाद में दोनो बच्चे 6 वर्षीय बच्ची पायल और 3 वर्षीय बेटे आनंद को भी गला घोटकर मौत के घाट उतार दिया।
बच्चो की हत्या इसलिए की कि बच्चे पत्नी की हत्या का राज न खोल दे। आरोपी पति राम लखन को शक था कि उसकी पत्नी ज्योति के किसी दूसरे युवक से अवैध संबंध है। लिहाजा इसी शक की सनक में उसने तीनो को मौत के घाट उतार डाला।
आरोपी वारदात को छुपाने के लिए खुद उसी कमरे में शवो के साथ सोता था और उसी कमरे में खाना भी खा पी रहा था। घटना का खुलासा तब हुआ जब मकान मालिक और आसपास के लोगो को मकान से दुर्गंध आने का अहसास हुआ, जिसके बाद अंदर जाकर देखा तो तीनो शव बोरे में भरे हुए थे, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवो को पीएम के लिए भेज दिया है और आरोपी पति राम लखन को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है।
हत्या के बाद आरोपी राम लखन तीनों के शवो को ठिकाने लगाने की फिराक में थे, लेकिन आसपास लोगो की हलचल के चलते वो शवो को बाहर नहीं निकाल सका लोगो ने उससे जब पत्नी और बच्चों के बारे में पूछा तो ये कहता था कि सभी लोग रिश्तेदार के घर होली मिलने गए हुए है।।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।