
Varanasi: बीएचयू परिसर में पेड़ों की अवैध कटाई का मामला सामने आया है, जिसमें वन विभाग द्वारा दी गई अनुमति से अधिक पेड़ काटे गए हैं। वन विभाग की जांच में पाया गया कि बीएचयू को 135 पेड़ों की कटाई की अनुमति थी, जबकि परिसर में कुल 161 पेड़ काट दिए गए। इस कटाई में चंदन के सात पेड़ों को भी अवैध रूप से काटा गया है। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) 11 नवंबर को इसकी सुनवाई करेगी।
वाराणसी के मंडलीय वन अधिकारी ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) को सूचित किया कि बीएचयू के 1,300 एकड़ में फैले परिसर में हुए इस कटाई के दौरान विभिन्न प्रकार के पेड़ों के साथ चंदन के पेड़ों को भी नुकसान पहुंचाया गया है। बीएचयू प्रशासन ने दावा किया कि चंदन के पेड़ों को 13 अक्तूबर को चोरी कर लिया गया था और सारी लकड़ी गायब पाई गई है।
इस संबंध में बीएचयू के सहायक सुरक्षा अधिकारी द्वारा वाराणसी के लंका थाने में एक प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है, हालांकि इसमें चंदन के पेड़ों का कोई उल्लेख नहीं है।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।