चंदौली: चकिया कोतवाली क्षेत्र के तिलौरी गांव में शनिवार तड़के उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य व भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ. प्रदीप मौर्य के छोटे भाई संतोष मौर्य (38) की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मौके पर स्थानीय विधायक और भारी पुलिस बल पहुंच गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, संतोष मौर्य तिलौरी गांव में किराने की दुकान चलाते थे। शनिवार सुबह उनके पड़ोस में रहने वाला जय प्रकाश नामक युवक शराब के नशे में उनकी दुकान के बाहर हंगामा कर रहा था। संतोष ने जब उसे टोका, तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई। गुस्से में तमतमाए आरोपी ने घर जाकर अपने पिता की लाइसेंसी राइफल उठाई और वापस आकर दुकान के बाहर ही संतोष को गोली मार दी।
गोली लगने के बाद संतोष लहूलुहान होकर गिर पड़े। आसपास के लोग उन्हें गंभीर हालत में संयुक्त चिकित्सालय चकिया लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी जय प्रकाश को राइफल समेत गिरफ्तार कर लिया गया। चकिया क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अमला मौके पर डेरा डाले हुए हैं।
एएसपी अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और वारदात के कारणों की गहनता से जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों में आक्रोश है। परिजन और ग्रामीण आरोपित को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।