वाराणसी: “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता के पश्चात वीरों के सम्मान में आज वाराणसी के विभिन्न सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस तिरंगा यात्रा में बीजेपी विधायक, जिला अध्यक्ष, काशी क्षेत्र अध्यक्ष सहित हजारों की तादाद में लोग मौजूद रहे।
मीडिया से बात करते हुए विधायकों ने कहा कि भारत के सेनाओं के उत्साहवर्धन के लिए देश का एक-एक नौजवान सड़कों पर उतरकर के उनके सम्मान के लिए खड़ा है, हमारे देश की माताओं, बहनों का जो उन्होंने सिंदूर उजाड़ने का कार्य किया है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पूरा देश प्रणाम और सलाम कर रहा है, जिस तरह से घनघोर तरीके से बदला लिया एक के बदले 100 मारने का काम किया इसके लिए अपने देश के नौजवानों को और सेनाओं को ढेर सारी शुभकामनाएं।
बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना है कि प्रधानमंत्री मोदी को स्वस्थ और मजबूत रखें और पाकिस्तान जैसे गीदड़ धमकी को उनको मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हमारे देश की सेना पर्याप्त है यह यात्रा निकालकर के हमारे नौजवानों का उत्सवर्धन का काम करेगी हम सभी प्रधानमंत्री और अपनी सेनाओ के साथ खड़े हैं हम आगे बढ़कर के चलने के लिए हैं।
वहीं इस यात्रा में पिंडरा विधायक अवधेश सिंह, अजगर विधायक त्रिभुवन राम, हंसराज विश्वकर्मा जिला अध्यक्ष एवं एमएलसी दिलीप पटेल काशी क्षेत्र अध्यक्ष सहित हजारों की तादाद में लोग मौजूद रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।