वाराणसी: मिशन शिक्षण संवाद के बैनर तले गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय मण्डुवाडीह (अंग्रेजी माध्यम) काशी विद्यापीठ में पांच दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ ARP डां. संजय गुप्ता द्वारा किया गया।

डां. संजय गुप्ता ने अपने संबोधन में बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में समर कैंप बहुत ही लाभकारी होगा। पढ़ाई के साथ ही साथ अन्य कार्यों में भी बच्चों को निपुण होना चाहिए।

प्रधानाध्यापिका सरिता राय द्वारा बताया गया कि पांच दिवसीय समर कैंप में पेंटिंग- मेहंदी, नृत्य- संगीत; क्राफ्ट-राइटिंग, योग-खेल का आयोजन किया जायेगा। समापन समारोह सोमवार को होगा, जिसमें हर विधा में अच्छा प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया जायेगा।
वहीं इस अवसर में पूनम मिश्रा, नीलमा सिंहा, रश्मि सिंह, मो. सुहेल, धर्मा देवी एवम् रेखा यादव उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन नीलम राय द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन विपिन कुमार गुप्ता द्वारा किया गया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।