गाजीपुर: दुल्लहपुर के देवा ग्रामसभा में नवनिर्मित राष्ट्रीय राजमार्ग 124डी पर नाले के निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने चक्का जाम किया। लगभग 6000 की आबादी वाली देवा ग्राम सभा को यह हाईवे पूर्व और पश्चिम में विभाजित करता है। गांव की करीब 1000 की आबादी के घरों का पानी और बरसात का पानी हाईवे के पश्चिम की तरफ स्थित पोखर में जाता है।

पहले यहां नाला था, लेकिन हाईवे निर्माण के बाद वह पूरी तरह बंद हो गया है। इससे बरसात और घरेलू पानी जमा होकर गांव में समस्या पैदा कर रहा है।ग्रामीणों ने जखनियां के उपजिलाधिकारी और नेशनल हाइवे के अधिकारियों को कई बार लिखित सूचना दी थी। लेकिन न तो नाले का निर्माण हुआ और न ही पानी निकासी के लिए पुलिया बनाई गई।
नेशनल हाईवे के प्रोजेक्ट मैनेजर कृष्ण द्विवेदी के आश्वासन पर आधे घंटे में जाम समाप्त हो गया। समाजसेवी चंदन पांडे ने चेतावनी दी कि अगर पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की गई तो जाम तब तक जारी रहेगा, जब तक समाधान नहीं निकलेगा।
प्रोजेक्ट मैनेजर द्विवेदी ने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकार क्षेत्र का कार्य टारगेट मिलने पर ही किया जा सकता है। जखनिया के उप जिला अधिकारी रवीश गुप्ता ने कहा कि मौके का निरीक्षण कर समाधान निकाला जाएगा। लेखपाल को जांच कर रिपोर्ट भेजने को कहा गया है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।