Search
Close this search box.

गाजीपुर: राज्यसभा सांसद ने मंत्री दिनेश प्रताप सिंह से की औपचारिक मुलाकात

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर: राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने मंडी परिषद मंत्री दिनेश प्रताप सिंह से औपचारिक मुलाकात की।
राज्यसभा सांसद ने बताया की मण्डी परिषद् द्वारा मण्डी समितियों के माध्यम से अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जाती है, जिसमें से एक है आवागमन हेतु अच्छी सड़कें जो मेरे द्वारा 4 महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण जारी है।

1- ग्राम सभा महाबलपुर,(मकसुदनपाह) विजय के घर से अनिल के घर होते हुए संतोष के घर तक मार्ग का नव निमार्ण कार्य।

2- छावनी लाईन कलौता में विजेन्द्र कुशवाहा के डेरा से सियाराम सिंह के भठ्ठा तक मार्ग का नव निमार्ण कार्य।

3- छावनी लाईन कलौता में लिला सिमेन्ट की दुकान से जितन के घर होते हुए नहर की पटरी तक मार्ग का नव निमार्ण कार्य।

4- मनिहारी जखनियाँ मार्ग से मुसाफिर बालिका इण्टर कालेज होते हुए खडवाडिह गाँव तक मार्ग का नव निमार्ण कार्य कराने हेतु प्रस्ताव दिया गया। मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने प्रस्ताव पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिए है।

Leave a Comment

और पढ़ें