गाजीपुर: ओझीपुर मलिकपुरा स्थित बाल गोपाल इंटर कॉलेज में प्रतिभा अलंकरण समारोह एवं सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता पारस नाथ राय ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती वंदना से हुई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने भावपूर्ण प्रस्तुति दी। समारोह में सामाजिक नीति, देशभक्ति, दहेज प्रथा जैसी समसामयिक विषयों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्हें देखकर उपस्थित जनसमूह मंत्रमुग्ध हो गया। हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि पारस राय ने छात्रों की मेहनत को सराहते हुए कहा कि यह गर्व का विषय है कि आज शिक्षा के साथ संस्कार भी छात्रों में दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है, जो देश के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य गोपी सिंह यादव ने मुख्य अतिथि का फूल-मालाओं और स्मृति चिन्ह से भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्राचार्य कमलेश यादव, प्रधान संघ अध्यक्ष मनिहारी राकेश सिंह अंशु, देवानंद यादव, सुरेश यादव, रामकरण यादव, रमेश सिंह, मोती प्रजापति राहुल यादव अमित सिंह, प्रशांत यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।