चन्दौली: मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने जनपद-मिर्जापुर एवं चन्दौली में स्थित नारायणपुर मुख्य नहर के किमी 0 0.000 से किमी 30.250 के मध्य आन्तरिक एवं वाह्य सेक्शन पुनरुद्धार के चल रहे कार्य का अधीक्षण अभियन्ता सिंचाई निर्माण मण्डल-अधीक्षण अभियन्ता सिंचाई कार्यमण्डल वाराणसी-अवर अभियन्ता के साथ निरीक्षण किये।

इस अवसर पर विधायक श्री जायसवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिया की नहर की साफ-सफाई अच्छी तरह से होनी चाहिए ताकि किसानों को हेड से लेकर टेल तक पानी सुचारू रूप से मिल सके कार्य में लापरवाही बर्दाश नहीं की जाएगी।
विधायक रमेश जायसवाल ने बताया कि क्षेत्र के किसानों द्वारा मुझसे कई बार शिकायत किया गया था कि हम सभी किसानों को टेल तक पानी नहीं मिल पाता है, जिससे हम कसानों का खेत की सिंचाई पूर्णरूपेण नही हो पाती है।
इसी वजह से हमने विभाग द्वारा कार्य योजना तैयार कराकर 8 करोड़ 45 लाख 26 हजार का निवीदा कराया। इस कार्य से क्षेत्र के किसानों को पूर्ण रूप से सिंचाई की सुविधा मिल सकेगी।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।