Search
Close this search box.

चन्दौली: इन्वेस्टर सेरेमनी के अवसर पर ‘द’ गुरुकुलम स्कूल में आयोजित हुआ अलंकरण समारोह, बच्चों ने जीता सबका दिल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

चन्दौली: डीडीयू नगर क्षेत्र स्थित ‘द’ गुरुकुलम स्कूल में अलंकरण समारोह (2025-026) आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित छात्र परिषद का औपचारिक प्रवेश हुआ। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की पूर्व चीफ प्राक्टर प्रोफेसर रायना सिंह, विद्यालय की प्रधानाचार्या, प्रियंका मुख़र्जी समन्वयक मृदुला राय व सविता दास ने किया।

इसके बाद दीप प्रज्वलन किया गया, जो अज्ञानता को दूर करने का प्रतीक है। प्रधानाचार्या प्रियंका मुख़र्जी ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया और इस अवसर की शोभा बढ़ाने के लिए उपहार भेंट करते हुए आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा मंच पर चारों सदनों यूनिटी, टाइटन, इन्विक्चस, लाइगेसी के अध्यक्ष, कप्तानों व उप कप्तानों, नवगठित कार्यकारिणी समिति को बैज और सैसे से औपचारिक रूप से अलंकृत किया गया। जहां छात्र परिषद ने निष्ठा, समर्पण और निष्पक्षता के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने की शपथ ली।

मुख्य अतिथि ने एक प्रेरक भाषण के साथ सभा को संबोधित किया और सकारात्मक रूप से स्कूल के माहौल को बढ़ावा देने में छात्र नेताओं की भूमिका पर जोर दिया और उन्हें अपने साथियों के लिए रोल मॉडल बनने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने प्रिंसिपल और उनकी टीम की उनके अथक प्रयासों और उपलब्धियों के लिए सराहना की। कार्यक्रम का संचालन – याशिका सिंह व वैष्णवी सिंह धन्यवाद ज्ञापन समन्वयक मृदुला राय ने किया।

Leave a Comment

और पढ़ें