गाजीपुर: गाजीपुर में डीडीसी पर फरियादी को थप्पड़ मारने का आरोप लगा है। फरियादी चकबन्दी से जुड़े अपने मुकदमे की फरियाद को लेकर डीएम ऑफिस पहुंचा था। डीएम कार्यालय में नही थे। आरोप है कि इसी दौरान डीएम कार्यालय में मौजूद उप संचालक चकबन्दी आयुष चौधरी ने फरियादी पर वीडियो बनाने का आरोप लगाते हुए थप्पड़ जड़ दिए।
फरियादी ने डीडीसी पर विपक्षी के साथ मिलीभगत का भी आरोप लगाया है। इस दौरान फरियादी और उसकी बहन ने डीएम ऑफिस पर जमकर हंगामा भी किया। फरियादी और उसके परिजन डीएम के चैंबर के सामने धरना देने की कोशिश की। हंगामे की सूचना पर एसडीएम सदर और पुलिस मौके पर पहुंची और फरियादी और उसके परिजनों को हटाया। इस मामले को लेकर प्रशासनिक अफसरों ने आरोपो से इंकार किया है।
पूरे मामले के बारे में बताया जा रहा है कि गाजीपुर के नसिरुद्दीनपुर गांव के राम अवध का अपने विपक्षी सीताराम से चकबन्दी को लेकर मुकदमा चल रहा है। इसी मामले में रामअवध अपने बेटे ऋषिकेश और प्रियंका के साथ डीएम कार्यालय में फरियाद लेकर पहुंचे थे। डीएम अपने कार्यालय में नही थे।
आरोप है कि इसी दौरान डीएम कार्यालय में मौजूद डीडीसी आयुष चौधरी ने फरियादी ऋषिकेश पर वीडियो बनाने का आरोप लगाकर थप्पड़ जड़ दिए। जिसके बाद फरियादी और उसके परिजन डीएम ऑफिस पर हंगामा मचाने लगे। फरियादी ने डीडीसी पर विपक्षी से मिलीभगत का भी आरोप लगाया है।
डीडीसी पर कार्यवाही की मांग को लेकर फरियादी और उसके परिजनों ने डीएम कार्यालय पर धरना देने की कोशिश भी की। हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम और पुलिस ने फरयादी और उसके परिजनों को डीएम ऑफिस से हटाया।फिलहाल इस मामले को लेकर प्रशासनिक अफसरों ने सभी आरोपो से इंकार किया है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।