गाजीपुर: बिरनो क्षेत्र के रामअधार इंटर कॉलेज क्यामपुर बद्धोपुर में युपी बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक पाने वाले मेधावियों को विद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया. इस मौके पर कवि सम्मेलन और श्रद्धांजलि कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जंगीपुर विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव व विशिष्ट अतिथि जैकिशन साहू विधायक सदर व चंद्रजीत यादव पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक रहे।

मुख्य अतिथि विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव द्वारा विद्यालय के संस्थापक रामाधार यादव के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय के 26 छात्र व छात्राओं को साइकिल, फराट फैन, टेबल लैंप, दीवाल घड़ी देकर सम्मानित किया गया।

विद्यालय के प्रबन्धक संजय कुमार यादव द्वारा ऐसे छात्राओं को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया, जिन्होंने स्कूल का नाम रोशन किया है। इसमें इंटरमीडिएट में प्रीति यादव 81.8% प्रीसी यादव80% आरती यादव 79.2% ज्योति 78% और हाई स्कूल में शुभम यादव 93.3% प्रतिमा यादव 88% अजीत कुशवाहा 86% विजयलक्ष्मी सिंह 84.3% अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
विद्यालय प्रबंधक संजय कुमार यादव ने कहा कि इस वर्ष परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिससे उनको प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी कड़ी मेहनत से न केवल उनका बल्कि उनके माता-पिता और शिक्षकों का भी नाम रोशन हुआ है उन्होंने छात्राओं से आगे भी इसी लगन से पढ़ाई करने और देश का नाम रोशन करने का आवाहन किया। विद्यालय प्रबंधक ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
वहीं इस मौके पर आराधना, कंचन सिंह, सत्यजीत कुशवाहा, प्रीति सिंह, मयंक राय, मयंक बनारसी, कृष्णा पांडेय, सुनील गुप्ता, विकास मिश्रा आदि कवियों ने अपने कविताओं के माध्यम से उपस्थित लोगों में जोश भर दिया। इस समारोह में सतीश मौर्य, सुनील यादव, सत्येंद्र यादव, वकील यादव, लाल बहादुर यादव, डॉ. लल्लन राम, उमा राम, रामबचन यादव, मनीष सिंह, उमेश तिवारी, राजेश यादव, अजीत तिवारी उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम संयोजक संजय कुमार यादव ने आए हुए आगंतुक लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।