वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (MGKVP) के छात्र अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे है. उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए. वहीं छात्रों का कहना है कि जब तक प्रशासन हमारी मांगों को पूरा नही करती छात्रहित में धरना ऐसे ही जारी रहेगा।
पुस्तकालय मंत्री आशीष गोस्वामी ने बताया कि हमारी तीन मांगे हैं …..
1.पहली मेरिट पर जो प्रवेश कराया जा रहा है उसको मेरिट बन्द कर एंट्रेंस एग्जाम पर कराया जाए ।
2.दूसरी मांग है जो शुल्क वृद्धि है उसको वापस लिया जाए।
3. तीसरी मांग हम लोगों की यह है कि जो पूर्ण सीट 33 परसेंट सीट हुआ करती थी वह 33 परसेंट ही रहे 50 परसेंट ना हो।
पुस्तकालय मंत्री ने आगे बताया कि जब कुलपति महोदय से अपने साथियों के साथ बात किया उन्होंने साफ शब्दों में यह बताया कि हमें प्रशासनिक दबाव है और जो सीट बढ़ी हैं, इन सीटों को हम कम नहीं करेंगे। उन्होंने कहा की कुलपति मुखिया ही ऐसा कहेगा तो छात्रहित कैसे हो पाएगा।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।